उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस ने अवैध खैर की लकड़ीयों से लदी हुई वाहन पकड़ी…..

ख़बर शेयर करें -

अवैध खैर की लकड़ीयों से लदी वाहन को छोड़कर चालक हुआ फरार…..

ऊधम सिंह पुलिस- सोमवार को दोराहा स्वार बॉर्डर में चेकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या यूके 04 सी बी 5384 को रोका तो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर अंधेरा  और  कोहरे के कारण भागने में सफल रहा। वाहन को चेक किया तो वाहन में अवैध खैर की लकड़ीया लदी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

जिसका वजन किया तो लकड़ी का वजन 42 कुंटल 85 किलो पाया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2023 धारा 379/411 आईपीसी और 26 वन अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली कहासुनी ने ली जान:नैनीताल में काश्तकार ने खुद को गोली से उड़ाया….