उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस कार्मिकों को अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने पर दी गई भावभीनी विदाई…..

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर-शनिवार को डॉ मंजुनाथ टी सी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में उप निरीक्षक ना0पु0 रमेश चंद्र तिवारी, उप निरीक्षक पीटी शेर सिंह बिष्ट, अनुचर दीवान राम, की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति तथा म0 कान्स0 हीरा बोनाल, के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

 

इस अवसर परवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी तथा उनकी अधिवर्षता सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाऐं दी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

साथ ही सेवानिवृत्त हुई अधिकारी से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानती रहेंगी तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।

विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाली मुख्य आरक्षी द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उनकी व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

।सेवानिवृत्त हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी को करने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….