उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में छिड़ा खुनी खेल पढ़े पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-जमीन के विवाद को लेकर रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सचिवालय में गूंजा संविधान का पाठ, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिलाई निष्ठा की शपथ….

पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार सुबह राजेंद्र सिंह अपना खेत जोत रहा था. इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह अपने लोगों (रेशमा कौर, धन सिंह, सुरजीत सिंह और सुरेंद्र कौर) के साथ खेत पर पहुंच गया और खेत जोतने का विरोध करने लगा. हंगामा होते राजेंद्र सिंह के पक्ष के लोग (सुख चैन सिंह, रोहित, मंजीत सिंह, अमन सिंह, विक्रम सिंह और करन सिंह) भी मौके पर पहुंच गए

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोली लगने से चंपावत के अग्निवीर दीपक सिंह का निधन, दो वर्ष पूर्व हुए थे भर्ती….

पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है राजेंद्र सिंह के लोगों द्वारा उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया गया. यही नहीं, उनके ऊपर फायर भी झोंकी गई. इस दौरान एक पक्ष के 7 लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से 6 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है, जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  चार श्रम संहिताएँ बनेंगी आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *