उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

60 लाख रूपये की स्मैक सहित पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान को सफलता मिली है पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 607 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं बिंदुखट्टा के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को रोका

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

और तलाशी के दौरान युवकों के पास स्मैक बरामद हुई दोनों दिल्ली नंबर की स्कूटी पर सवार थे पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद ही स्मैक बनाते हैं और बिक्री के लिए नैनीताल जिले में आते हैं क्योंकि यहां उन्हें इसके ज्यादा पैसे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख रूपये आंकी गई है.नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रुपये पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को  20,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *