उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

नाबालिग से गैंगरेप की सामने आई घटना, पुलिस ने महिला समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…..

ख़बर शेयर करें -

जसपुर– जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए एक महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली पीड़ित महिला ने बीती 24 नवंबर को थाने में तहरीर के माध्यम से बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

 पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली जसपुर के एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि 24 नवंबर को एक महिला ने तहरीर दी थी जिसमे उसने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। जिसमे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी और बीती 1 दिसम्बर को लड़की बरामद कर ली गई। जिसमे लड़की ने बताया की उसे एक नासिर नाम का लड़का बहला फुसला कर ले गया था

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

 और उसे जसपुर निवासी एक महिला के घर रखा गया था। वहां पर नासिर के अलावा अरमान और अकबर समेत तीन लोगों द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने मामले में संलिप्त  महिला समेत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आईपीसी धारा 363, 366, 376D ओर पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।