उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में राम भक्ति की रात, भजनों में डूबे श्रद्धालु….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरअयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर काशीपुर बायपास रोड स्थित इंडियन गैस एजेंसी परिसर में भव्य राम मंदिर और माता का विशाल जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से किया।

इस अवसर पर भजन गायकों ने पूरी रात राम भक्ति और माता के जागरण का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। भारत भूषण चुघ ने कहा कि प्रभु राम सभी के आराध्य हैं और सैकड़ों वर्षों की आस्था, विश्वास और संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और लगातार लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में कबड्डी का रोमांच चरम पर, फाइनल में पहुंचे देहरादून और उधम सिंह नगर….

उन्होंने कहा कि भारत को भारत माता का दर्जा प्राप्त है, जो विश्व में अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलता। वर्तमान में चल रही गुप्त नवरात्रि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में नारी को सदैव सम्मान और पूजनीय स्थान दिया गया है तथा धर्म का पालन हमारी संस्कृति की पहचान है।

भजन गायकों ने “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है”, “तूने मुझे बुलाया शेरावालिए”, “तेरे चरणों का प्यार मां”, “राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में”, “देखो देखो चले वीर हनुमाना”, “जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालु भजन संध्या का आनंद लेते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस की मिसाल, वर्दी घोटाले में DIG पर गिरी गाज….

सुबह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मनदीप वर्मा, अमित गोयल, सूरज आर्य, अमन ग्रोवर, लक्खा साहनी, जितेंद्र साहनी, मदन बिष्ट, सोनू सागर, अमित कक्कड़, दीपक सक्सेना, किशन सहनी, महेश सागर, सत्ता कोली, रजत अरोड़ा, दीपक पाल, राजदीप पाल, अमित सक्सेना, विष्णु सिंह, सनी गिल, हरेंद्र सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महाराणा प्रताप के बलिदान को किया याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण….