उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का योगदान, जयंती पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरमहान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर रुद्रपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संजय नगर खेड़ा पहुंचकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उनके अद्वितीय बलिदान को नमन किया।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि जब नेताजी ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ का आह्वान किया, तब देश के लाखों युवाओं ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। नेताजी ने न केवल अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सैन्य शक्ति का लोहा भी मनवाया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा फैसला, एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी नई योजना….

महापौर ने कहा कि आज हम जिस आज़ादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह नेताजी और उनके जैसे अमर बलिदानियों के संघर्षों का ही परिणाम है। उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी को नेताजी के आदर्शों से जोड़ने के उद्देश्य से नगर निगम काशीपुर बाईपास पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 11 फीट ऊंची भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित करने जा रहा है, जो युवाओं को राष्ट्रसेवा और साहस की प्रेरणा देती रहेगी।

महापौर ने युवाओं से अपील की कि वे केवल इतिहास पढ़ने तक सीमित न रहें, बल्कि नेताजी के चरित्र, अनुशासन और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें 👉  28 जनवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार….

कार्यक्रम में संजय नगर खेड़ा वार्ड 11 की पार्षद नीतू राय, पार्षद पति मानवेंद्र राय, पार्षद प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, गिरीश पाल, चंद्रसेन चंदा, पवन राणा, नूरुद्दीन, चिराग कालरा, मुकेश रस्तोगी, राजेंद्र राठौर, भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक सिद्धार्थ मलिक, बूथ अध्यक्ष मुकेश मंडल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर को मिलेगा नया मिनी बाईपास, दशकों से बंद मार्ग खोलने की तैयारी तेज….