उधम सिंह नगर – खेल विभाग उधम सिंह नगर द्वारा खेल निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून के सहयोग से तथा जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 20 से 21 जनवरी 2026 तक श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में आयोजित हो रही है।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया है, जिनमें उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर (दो टीमें), बागेश्वर एवं नैनीताल की टीमें शामिल हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ खेलने का संदेश देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी जानकी कर्की की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके कुशल निर्देशन में आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो रहा है।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहायक हॉकी कोच मोहित रावत, सहायक एथलेटिक्स कोच हरिश राम, कबड्डी कोच विशाल सिंह एवं गौरव उपाध्याय सहित सभी प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी स्मिता नेगी द्वारा प्रभावी रूप से निभाई जा रही है।
मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे
▪ देहरादून ने उत्तरकाशी को 45–23 से हराया
▪ चंपावत ने उधम सिंह नगर को 17–4 से पराजित किया
▪ नैनीताल ने हरिद्वार को 51–26 से हराया
▪ उधम सिंह नगर ने बागेश्वर को 31–13 से शिकस्त दी
सेमीफाइनल मुकाबले
▪ देहरादून ने नैनीताल को 52–49 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
▪ उधम सिंह नगर ने चंपावत को 46–24 से हराकर फाइनल में जगह बनाई
अब प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला देहरादून और उधम सिंह नगर के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं और जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय का विशेष सहयोग आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

