रुद्रपुर – जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भूमि विवाद को लेकर एक महिला द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी लेकर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
मामला ग्राम शेखपुरा हसनपुर रहमतगंज, स्वार रामपुर निवासी किंदरजीत कौर पत्नी जगतार सिंह से जुड़ा है। पीड़िता का आरोप है कि काशीपुर बायपास रोड, बाजपुर स्थित उनकी भूमि सहित अन्य कृषि भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। महिला ने मारपीट, धमकी और दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने मौके पर महिला से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि प्रकरण की निष्पक्ष, तथ्यपरक और समयबद्ध जांच कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अभिलेखों, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद महिला एवं उनके साथ आए लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।
जिला प्रशासन ने दोहराया कि जनसमस्याओं का समाधान उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और भूमि विवाद या कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम गौरव पाण्डे, एसडीएम अमृता शर्मा, सीओ आर.डी. वर्मा एवं तहसीलदार दिनेश कुटोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

