हल्द्वानी – शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने राहत भरा कदम उठाया है। बरेली रोड स्थित शनि बाजार नाले के साथ मंडी चौराहे का चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद मंडी चौराहा वर्तमान 13 मीटर से बढ़कर 24 मीटर चौड़ा हो जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था पहले से कहीं अधिक सुगम हो सकेगी।
मंडी चौराहा हल्द्वानी के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां गौलापार, तीनपानी, शहर और बरेली रोड की ओर जाने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है। चौड़ीकरण के बाद यहां लगने वाले रोज़ाना जाम से आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रशासन का कहना है कि इस कार्य के पूरा होते ही ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा, दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और लोगों का समय बचेगा। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे लंबे समय से जरूरी कदम बताया है। चौड़ीकरण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द हल्द्वानीवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके


