उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

दुख की घड़ी में सरकार किसान परिवार के साथ: कृषि मंत्री गणेश जोशी….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैगा पहुंचकर मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में किसान परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर भाजपा कार्यालय में दिखा संगठनात्मक एकता का संदेश….

मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद शीघ्र उपलब्ध कराई जाए और पूरे प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं तथा स्वयं भी पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, पुलिस की बड़ी सफलता….

इस अवसर पर मृतक के पिता तेजा सिंह, भाई परविंदर सिंह, हरजीत सिंह, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, एसपी काशीपुर स्वप्न किशोर सिंह, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसडीएम बाजपुर डॉ. अमृता शर्मा, ओबीसी मोर्चा महामंत्री रविपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।