नैनीताल – 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने जनपद में कानून-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति, सुरक्षा और जनसुविधा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर सिविल पुलिस के साथ आर्म्ड पुलिस एवं सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
नैनीताल पुलिस ने दो टूक कहा है कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध सभी का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में कानून हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। जबरन बाजार बंद कराने, सार्वजनिक परिवहन रोकने, यातायात बाधित करने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आम नागरिकों, व्यापारियों और विभिन्न संगठनों से अपील की है कि वे अफवाहों और भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट से दूर रहें, शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपने विचार रखें तथा चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन को देने की भी अपील की गई है।
नैनीताल पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जनपद में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

