उत्तराखण्ड ज़रा हटके हरिद्वार

अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – अंकिता भंडारी प्रकरण की जांच के तहत विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर से करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की। एसआईटी की टीम दोपहर करीब डेढ़ बजे उर्मिला को हरिद्वार स्थित एसओजी कार्यालय लेकर पहुंची, जहां शाम साढ़े छह बजे तक उनसे पूछताछ चली। इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।

पूछताछ एसआईटी प्रमुख एवं एसपी सिटी हरिद्वार अभय सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े ऑडियो-वीडियो, डिजिटल साक्ष्य और अन्य तथ्यों को लेकर विस्तार से जानकारी जुटाई गई। पूछताछ के समय सीओ लक्सर नताशा सिंह और एसपी देहात शेखर चंद सुयाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनरेखा बनी सड़क बनी परेशानी, गोलापार के लोग बेहाल….

पुलिस की ओर से पूछताछ के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, हालांकि उर्मिला के अधिवक्ता ने जांच में पूर्ण सहयोग की बात कही। उनके अनुसार, उर्मिला पर दर्ज अधिकांश धाराएं जमानती हैं और वह कानून के तहत हर प्रक्रिया का पालन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उर्मिला के पास उपलब्ध सभी साक्ष्य एसआईटी को सौंप दिए गए हैं।

हरिद्वार जिले में उर्मिला सनावर के खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें ज्वालापुर और रानीपुर कोतवाली के पुराने मामले शामिल हैं, जबकि अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े ऑडियो-वीडियो सामने आने के बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में दो नए मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन सभी मामलों की जांच के लिए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनी: पार्किंग शुल्क पर बहस, मैनेजर की कुचलकर हत्या….

पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत में उर्मिला सनावर ने कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अंकिता भंडारी पूरे देश की बेटी है। मैं उसे न्याय दिलाकर रहूंगी।” उर्मिला ने यह भी कहा कि उनके रुख में बदलाव की बातें गलत हैं और कुछ सबूतों को सुरक्षित रखने के पीछे उनके पास ठोस कारण थे, जिनकी जानकारी उन्होंने एसआईटी को दे दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह अपना मोबाइल भी जांच एजेंसी को सौंपेंगी। एसआईटी अधिकारियों ने निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का भरोसा दिलाया है। वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई पूछताछ और साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी भीड़….