उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

मनरेगा पर साजिश का आरोप, काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – क्षेत्र में मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने और ग्रामीण रोजगार से कथित छेड़छाड़ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ा धरना–प्रदर्शन किया। ग्रामसभा गुलरिया में आयोजित इस विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व अलका पाल (महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष) ने किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अनुपम शर्मा (एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव) ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को एक सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कानून में संशोधन कर रोजगार गारंटी योजना के अस्तित्व को कमजोर करना चाहती है, जिससे ग्रामीण गरीबों और मजदूरों का सीधा नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सीवर-पेयजल कार्यों पर आयुक्त सख्त, समयसीमा तय….

महानगर अध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा की मांग आधारित प्रकृति को कमजोर कर दिया है और काम की गारंटी को सीमित किया जा रहा है। इससे ग्रामीण मजदूरों की आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी कदम को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा।

पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने मजदूरी के कार्यदिवसों में कटौती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार मजदूर विरोधी नीतियां अपना रही है और जनता इसका जवाब देगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार छीनने की कोशिश को रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….

सभा का संचालन पूर्व प्रधान रियासत अली ने किया। कार्यक्रम में पार्षद शाह आलम, हनीफ गुड्डू, राकेश भगत, पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती, अजीता शर्मा, मोहम्मद नूर, मोहम्मद आसिम, अली हुसैन, आबिद हुसैन, नरेंद्र सिंह, चंचल सिंह, मोहम्मद यूसुफ, खालिद हुसैन, मोहन कुमार, शोएब नंबरदार, नूर मोहम्मद, मोहम्मद नबी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पूर्व धरना स्थल पर पहुंचने पर एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा, महानगर अध्यक्ष अलका पाल और पूर्व अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आशा की लापरवाही से फैला भ्रम, सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप.....