उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सैनी समाज की एकजुटता का प्रतीक बनी महाराजा शूर सैनी जयंती शोभायात्रा….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – सैनी समाज के महान अग्रज महाराजा शूर सैनी जी की जयंती के अवसर पर काशीपुर सैनी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा स्थानीय किला बाजार से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित सैनी धर्मशाला में संपन्न हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….

शोभायात्रा का किला बाजार में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि महापुरुषों की शोभायात्राएं समाज को एकजुट करने और सामाजिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करती हैं। वहीं महानगर अध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि महाराजा शूर सैनी जी जैसे महान नायकों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा….

शोभायात्रा आयोजन समिति द्वारा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैनी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही। आयोजन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।