उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश, “झोला उठाओ–प्लास्टिक घटाओ” रैली का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – नगर निगम काशीपुर द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “झोला उठाओ, प्लास्टिक घटाओ” अभियान के तहत मुख्य बाजार एवं पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व महापौर दीपक बाली ने किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दैनिक जीवन में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर कपड़े या जूट के झोलों को अपनाएं, जिससे काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….

अभियान के तहत नगर निगम से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूह “स्वच्छता सखी” ने दुकानदारों से संवाद कर उन्हें कपड़े के झोलों के नमूने वितरित किए और प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही दुकानों पर “नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक” और “प्लास्टिक मुक्त दुकान” से संबंधित जागरूकता स्टिकर लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आपत्तिजनक बयान और वीडियो मामला: कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को भेजा जेल….

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर राजेश कुमार, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल रहे। रैली मुख्य बाजार से होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई, जहां नगर निगम ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।