उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल में मानव–वन्यजीव संघर्ष, जंगल जाते समय महिला पर तेंदुए का हमला….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही एक महिला को तेंदुआ घर के पास से ही उठा ले गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  आशा की लापरवाही से फैला भ्रम, सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप.....

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनी तल्ली निवासी हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह रोज की तरह सुबह जंगल की ओर चारा लेने निकली थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर महिला को उठा लिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक तेंदुआ उन्हें जंगल की ओर ले जा चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  लाउडस्पीकर से शोर पर सख्ती, महापौर ने एसएसपी से की सीधी वार्ता….

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को अवगत कराया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। ग्रामीण भी जंगल और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन में जुटे हुए हैं।

क्षेत्र में पहले से ही तेंदुए की सक्रियता की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है और उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने तथा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। वन विभाग का कहना है कि महिला की तलाश के लिए पूरी टीम लगाई गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनी: पार्किंग शुल्क पर बहस, मैनेजर की कुचलकर हत्या….