खटीमा – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय खटीमा में सोमवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की प्रभारी डॉ. शैलजा पांडेय के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी भाषण, प्रश्नोत्तर और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में स्वास्थ्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन सर, कविता मैडम, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


