उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

रुद्रपुर पुलिस ने दिखाई सख्ती न्यायालय से फरार 03 वारंटी गिरफ्तार, पेश किए जाएंगे अदालत में…..

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली रुद्रपुर – 03 वारंटी गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एव पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग  वादो में माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटो की तामील करते  हुए 03 वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तीनो वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  गवाहों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर हाईकोर्ट ने बुजुर्ग को दी राहत….

 गिरफ्तार वारंटीयो का नाम पता

1- वजीर कोली पुत्र केदार कोली निवासी वार्ड नo 22 रमपूरा  कोतवाली रुद्रपुर,जनपद उधम सिंह नगर ।

2- आकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड no- 08 रामपुर थाना रुद्रपुर ।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में संकल्प प्रोजेक्ट की बड़ी समीक्षा नवजात मृत्यु दर को ‘एकल अंक’ तक लाने का लक्ष्य….

3- मंजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बिंदु खेड़ा कोतवाली रुद्रपुर ।

पुलिस टीम

1-  si विजेंद्र कुमार , चौकी प्रभारी रम्पुरा।

२- si दीपक बहुगुणा

यह भी पढ़ें 👉  सीबीआरआई रुड़की में जुटे 50 देशों के विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन व सतत विकास पर हुई गहन चर्चा….

३- आरक्षी महेंद्र कुमार

४- आरक्षी गणेश धानिक

५- कृष्णा टम्टा