उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नादेही, किच्छा और बाजपुर चीनी मिलों में पेराई का कार्यक्रम तय, किसानों की सुविधाओं और पारदर्शिता पर रहेगा विशेष फोकस….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ करने को लेकर संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी पेराई सत्र के लिए सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पेराई से पहले सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाएं।

बैठक में अधिशासी निदेशकों द्वारा जानकारी दी गई कि नादेही चीनी मिल में गन्ना पेराई 12 नवम्बर (बुधवार) से, किच्छा चीनी मिल में 16 नवम्बर से और बाजपुर चीनी मिल में 17 नवम्बर से प्रारंभ होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गन्ना पेराई के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भव्य सम्मान समारोह सराहनीय सेवा के लिए नैनीताल पुलिस के चार जांबाज़ों को मिला “डीजीपी डिस्क सिल्वर” सम्मान....

“किसानों को न हो कोई परेशानी, पारदर्शिता सर्वोपरि” — डीएम भदौरिया

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गन्ना क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए प्रत्येक क्रय केंद्र पर शिकायत निवारण डेस्क स्थापित की जाए ताकि समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी केंद्र पर घटतोली (कम तौल) की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपजिलाधिकारी स्तर से गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता में रजत जयंती वर्ष पर साहसिक खेलों की धूम जिलाधिकारी ने ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ….

सर्द मौसम में किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने कहा कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को रात में ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए संबंधित निकायों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

किसानों को मिले प्रोत्साहन और उन्नत बीज

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बटेश्वर की चक्की के पास तीन लोग घायल….

डीएम भदौरिया ने गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने और उत्पादन में वृद्धि के लिए उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गन्ना खेती को अधिक लाभदायक बनाने के लिए किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों और नई तकनीकों की जानकारी दी जानी चाहिए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, गन्ना आयुक्त टी.एस. मार्तोलिया, नादेही चीनी मिल के अधिशासी निदेशक सी.एस. इमलाल, किच्छा मिल के अधिशासी निदेशक ए.पी. बाजपेई, बाजपुर मिल की अधिशासी निदेशक डॉ. अमृता शर्मा, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ संदीप वर्मा, नवीन सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।