उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे काशीपुर में 46.24 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – नगर निगम काशीपुर विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार, 4 नवंबर को नगर निगम क्षेत्र में 46.24 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह अवसर नगर निगम के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, जहां एक साथ सड़क, नाली, शवदाह गृह, डिजिटल कंट्रोल रूम और सौंदर्यीकरण से संबंधित कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

महापौर दीपक बाली ने नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट और पार्षदों के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने का संकल्प साकार हो रहा है। नगर निगम काशीपुर अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य पूर्ण करा चुका है, जबकि आगामी चरण में करोड़ों की नई परियोजनाओं से शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा पर नैनीताल पुलिस की पैनी नजर, सघन चेकिंग अभियान के तहत नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज….

मुख्यमंत्री धामी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें 30.73 करोड़ रुपये की लागत से 159 सड़क और नाली निर्माण कार्य, 5.62 करोड़ के 69 आवश्यक विकास कार्य, 3.40 करोड़ रुपये की लागत से गैस आधारित पशु शवदाह गृह, 3.75 करोड़ रुपये की लागत से हाइटेक कम्प्यूट्रीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना और 2.74 करोड़ रुपये से राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर रोड व मानपुर रोड पर पीसीसी टाइल्स पैविंग कार्य शामिल हैं।

महापौर दीपक बाली ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अब तक 505 सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। वहीं गैस आधारित शवदाह गृह बनने से अब लावारिस पशुओं के अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कम्प्यूट्रीकृत कंट्रोल रूम से सभी 40 वार्डों की निगरानी और वाहनों की ट्रैकिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त 1.20 करोड़ रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन, फ्लावर बेड, ग्रीन बेंच और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं, जिससे शहर और अधिक स्वच्छ, हराभरा और आकर्षक बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नादेही, किच्छा और बाजपुर चीनी मिलों में पेराई का कार्यक्रम तय, किसानों की सुविधाओं और पारदर्शिता पर रहेगा विशेष फोकस….

महापौर ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच और सशक्त नेतृत्व का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में विकास कार्य सुनिश्चित कर रहा है। प्रेस वार्ता में पार्षदों ने महापौर दीपक बाली के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में आँचल दुग्ध संघ की रजत जयंती का भव्य शुभारंभ, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत बने मुख्य अतिथि….

कार्यक्रम में पार्षद गुंजन प्रजापति, बीना नेगी, संजय शर्मा, अब्दुल कादिर, पुष्कर बिष्ट, वैशाली गुप्ता, दीपा पाठक, शाह आलम, सीमा सागर, प्रकाश नेगी, नौशाद, हनीफ, रियाजुद्दीन सहित अनेक पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि महापौर के नेतृत्व में काशीपुर में विकास कार्यों की गति और पारदर्शिता दोनों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।