उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

ऊधम सिंह नगर में शराब तस्करों पर कसा शिकंजा आबकारी विभाग ने पकड़ी 21 पेटियां, दो गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर – उत्तराखंड आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा तस्करी पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद ऊधम सिंह नगर में बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी आयुक्त उत्तराखंड, संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल, जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर और सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) के दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए विभाग की टीम ने रात करीब 12:30 बजे ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में संदिग्ध स्कूटी (UK 06X6576) को रोका, जिसमें 5 पेटी मस्तीह ब्रांड की अवैध देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने प्रीत विहार क्षेत्र में और स्टॉक छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर की गई तलाशी में 16 पेटी अतिरिक्त शराब भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  महापौर दीपक बाली ने किया पटाखा बाजार का शुभारंभ सुरक्षा और सफाई के कड़े इंतज़ाम….

आबकारी विभाग ने मौके से सुनील पुत्र महेंद्र पाल निवासी वार्ड 8 रमपुरा और बृज किशोर निवासी वार्ड 25 प्रीत विहार, जो दुकान संचालक है, को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि तस्कर सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से सस्ती दरों पर शराब मंगाकर उत्तराखंड में बेच रहे थे। जहां यूपी में मस्तीह ब्रांड शराब ₹75 प्रति 200ml टेट्रा पैक में मिलती है, वहीं उत्तराखंड में इसी श्रेणी की माल्टा ब्रांड ₹95 में बिकती है। इस मूल्य अंतर का फायदा उठाकर आरोपी राज्य के राजस्व को हानि और वैध व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में दिव्यांग खिलाड़ियों को मिली नई उड़ान सोसाइटी ने दी सहायता, समाजसेवियों ने किया सम्मानित….

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 और 63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त वाहन को धारा 72 के तहत जब्त किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, उप आबकारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, महेश पंत, देवेंद्र कुमार सहित आबकारी सिपाही दीपक दूबे, संतोष लोहनी, वीरेंद्र कुमार, विकास रावत, राजेंद्र प्रसाद और मंजू आर्या शामिल थे। आबकारी विभाग ने कहा है कि जनपद में अवैध मदिरा तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी सघन रूप से जारी रहेगा, तथा ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।