उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में उन्होंने रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में कोली समाज के साथ एक अहम बैठक की।
बैठक में कोली समाज के लोगों ने ठुकराल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और एक बार फिर उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि “कोली समाज मेरे लिए केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि मेरा परिवार है।” उन्होंने बताया कि विधायक कार्यकाल के दौरान रम्पुरा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास किए और भविष्य में भी क्षेत्र के हित में कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

ठुकराल ने वर्तमान जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब खोखले वादों और झूठे सपनों में नहीं फंसने वाली। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक के कार्यकाल को जनता ने करीब से देखा है और अब भाजपा के बहकावे में आने का सवाल ही नहीं उठता।

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने जनभावनाओं से खिलवाड़ किया है, जिसका जवाब जनता समय आने पर जरूर देगी। उन्होंने कोली समाज के लोगों से कहा कि “2027 के चुनाव में उत्तराखंड की जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है। यह चुनाव जनता के विश्वास और ईमानदारी की लड़ाई होगा।”

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

बैठक में कोली समाज के प्रमुख सदस्यों में केशव कोली, कमल कोली, अनूप कोली, अशोक कोली, रामनाथ कोली, यादराम कोली, राधे कोली, अनिल कोली, रामसेवक कोली, अर्जुन कोली, पोतीराम कोली, बुधसेन कोली, विशाल कोली, राहुल कोली, दीपक राणा, रमेश कोली, अजय कोली, अभय कोली, विजय कोली, प्रेमपाल कोली, चंद्रपाल कोली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….