उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में आज रुद्रपुर के होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards), देहरादून द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गुणवत्ता, मानक निर्धारण एवं उपभोक्ता सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक युग का अंत बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे महान अभिनेता….

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मानकों के महत्व एवं गुणवत्ता संस्कृति के प्रसार को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने उत्पादन, व्यापार, शिक्षा और सेवा क्षेत्रों में मानकों की भूमिका पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

मानक महोत्सव के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि गुणवत्ता जीवन का अभिन्न अंग है और मानक इसके लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न पहल, उत्पाद प्रमाणीकरण प्रक्रिया, और उपभोक्ता जागरूकता अभियानों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी विभागों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उद्योग जगत में गुणवत्ता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं में भी मानकों के प्रति विश्वास को सशक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में बड़ा हादसा: गुजरात के श्रद्धालुओं की बस कुंजापुरी के पास खाई में गिरी, पांच की मौत, कई घायल….