उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में आज सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए नए यात्री निवास का भूमि पूजन किया गया। यह कदम हर साल चैत्र नवरात्रि में लगने वाले चैती मेला में मंदिर दर्शन और प्रसाद अर्पित करने आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में पर्यावरण, ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में कई अहम निर्णय….

1500 वर्ग फीट में बनने वाले इस यात्री निवास का निर्माण काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र तुली, उनकी पत्नी अनिता तुली, पुत्री दिव्या तुली, रितिका तुली, धैर्य तुली और एडवोकेट विपिन अग्रवाल के सहयोग से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर हिंसा के मुख्य आरोपी मदन जोशी ने किया आत्मसमर्पण, स्कूटी से पहुंचे सीधे कोतवाली….

इस अवसर पर पंडा विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुरोहित जगदीश तिवारी और भुवन जोशी ने भूमि पूजन और पूजा पाठ संपन्न करवाया।

भविष्य में इस यात्री निवास के बनने से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रहने और आराम की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी, जिससे मेला आयोजन और दर्शन करने वालों के लिए अनुभव और सुगम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिनेट बैठक में दस प्रस्तावों पर लगी मुहर, देहरादून नियो मेट्रो परियोजना को हरी झंडी….