उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

5687 हाइपरटेंशन और 5626 मधुमेह रोगियों की स्क्रीनिंग, 2017 की हुई टीबी जांच….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – ‘स्वस्थ नारी, सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज जिलेभर में 170 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 8400 से अधिक लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

शिविरों में हाइपरटेंशन के 5687, मधुमेह के 5626, सर्वाइकल कैंसर के 2, ब्रेस्ट कैंसर के 1958 और ओरल कैंसर के 4936 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 2017 लोगों की टीबी जांच भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

ई–रक्तकोष हेतु 14 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 6 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा 635 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, 822 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता पर काउंसलिंग, 170 बच्चों की पोषण संबंधी काउंसलिंग, और 62 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड का वितरण किया गया।

कुल 3966 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने सभी शिविरों में लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि “कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे, यही हमारा लक्ष्य है।”

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….