उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर नगर निगम लगाएगा हाट बाजार व शिविर, सेवा पखवाड़ा बनेगा जनपर्व….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा” को रूद्रपुर नगर निगम भी खास अंदाज में मनाने जा रहा है। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को नगर निगम की ओर से कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता अभियान, महिला हाट बाजार, बहुद्देशीय शिविर और निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रमुख आकर्षण होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

महापौर ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना के साथ निगम शहर में विशेष सफाई अभियान चलाएगा। इसके तहत डीडी चौक से पारले चौक और इंदिरा चौक से गावा चौक तक हाईवे पर 50-50 सदस्यों की टीमें बनाकर सफाई व जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही दानपुर से लापुर तक आठ चिन्हित स्थानों पर विशेष सफाई की जाएगी। इसमें शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और सामाजिक संगठन भी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वेंडिंग जोन में “महिला हाट बाजार” आयोजित होगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री करेंगी। इससे महिलाओं को आर्थिक संबल और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

इसी क्रम में “बहुद्देशीय शिविर” भी लगाए जाएंगे, जहां लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं की जानकारी और मौके पर आवेदन की सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। महापौर विकास शर्मा ने नागरिकों से अपील की कि वे इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सेवा पखवाड़ा को यादगार बनाने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….