नैनीताल – विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है। संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को जिलों में सक्रिय किया है।
इसी क्रम में हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव छह सितंबर तक नैनीताल जनपद में रहकर संगठन की धार तेज करेंगे। वहीं, सात से 13 सितंबर तक मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पान्से यहां रहेंगे।
बुधवार शाम नैनीताल पहुंचने पर अजय सिंह यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अभियान के दौरान वे ब्लॉक स्तर से लेकर जिला कमेटियों तक बैठकों में भाग लेकर संगठन को मजबूत करने पर जोर देंगे।

कांग्रेस का मानना है कि मजबूत संगठन ही आगामी चुनाव में पार्टी की जीत की कुंजी बनेगा।