देहरादून – मानसून की गति अभी भी बरकरार है और मौसम ने अपना कहर जारी रखा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने बारिश की तीव्रता को और बढ़ा दिया है। देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में इस स्थिति में कुछ राहत मिलने की संभावना है। फिलहाल जनता को नदी-नालों और ढाल वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश में बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव और जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है। अधिकारियों ने भी आपदा प्रबंधन की तैयारियों को तेज कर दिया है।