उत्तराखण्ड उत्तरकाशी ज़रा हटके

चेपड़ो बाजार का डीएम ने किया निरीक्षण, प्रभावितों के लिए भोजन-पानी व चिकित्सीय सुविधा सुनिश्चित….

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशीउत्तराखंड में आपदाओं का सिलसिला थम नहीं रहा। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को कुछ ही दिन बीते थे कि शुक्रवार देर रात चमोली जिले की थराली तहसील में भी बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस आपदा में करीब 90 परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

डीएम ने किया चेपड़ो बाजार का निरीक्षण

पिछले 36 घंटों से लगातार आपदा स्थल पर डटे जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने थराली क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने चेपड़ो बाजार का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रभावितों के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल, अस्थायी आवास और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….

सीएम धामी ने लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को थराली पहुंचे। उन्होंने कुलसारी में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण कर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और यहां उपलब्ध सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पीड़ित को किसी तरह की असुविधा न हो।

पीड़ितों की नाराज़गी, राहत राशि के चेक वितरित

स्थलीय निरीक्षण के दौरान आपदा प्रभावित लोगों ने सीएम धामी के सामने नाराज़गी भी जताई। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग और पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

बुनियादी ढांचे को बहाल करने का कार्य जारी

आपदा से करीब 15 किलोमीटर के दायरे में भारी नुकसान हुआ है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह ठप है। BRO और लोनिवि की टीमें जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों को खोलने में जुटी हैं। सीएम धामी ने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बढ़ते अपराध और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन कूच….