उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – महापौर विकास शर्मा ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान रूद्रपुर महानगर की विभिन्न विकास योजनाओं और नागरिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। महापौर की मांग पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों की विकास योजनाओं पर सहमति जताई और शीघ्र इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।

महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री का ध्यान शासन स्तर पर लंबित पड़ी योजनाओं की ओर आकर्षित किया। इस दौरान उन्होंने फाजलपुर स्थित इंटिग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट के विस्तार के लिए नगर निगम को 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि आवंटित किए जाने की मांग रखी। महापौर ने कहा कि इस सीबीजी प्लांट से जिले के अन्य निकायों को भी जोड़े जाने की योजना है, जिससे कचरा निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली कहासुनी ने ली जान:नैनीताल में काश्तकार ने खुद को गोली से उड़ाया….

इसी क्रम में उन्होंने मुख्य बाजार एवं खेड़ा स्थित सब्जी मंडी के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये की प्रस्तावित योजना पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। महापौर ने कहा कि दोनों सब्जी मंडियों का निर्माण व्यापक जनहित में आवश्यक है। इससे जहां लोगों को जाम से निजात मिलेगी, वहीं कारोबारियों को भी व्यवस्थित ढांचा उपलब्ध होगा।

महापौर ने आगे शिवनगर मोड़ पर 17.5 करोड़ की लागत से शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का विस्तृत खाका भी प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने शहर में 15 किलोमीटर हॉट मिक्स सड़कों के निर्माण, गंगापुर एवं भूरारानी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी मांगें प्रमुखता से उठाईं। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं पर सहमति जताते हुए शीघ्र धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध चिकित्सक के क्लिनिक में घुसा नकली अफसर, दो घंटे तक हड़कंप….

महापौर ने यातायात जाम की समस्या पर भी विशेष रूप से चर्चा की। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर शहर के सामने यह सबसे गंभीर चुनौती है। इसके समाधान के लिए मुख्य सड़कों एवं प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण और यातायात प्रबंधन से जुड़ी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना अत्यंत आवश्यक है।

महापौर ने नजूल भूमि विवाद के स्थायी समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस लंबे समय से लंबित मुद्दे के हल से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और शहर का व्यवस्थित विकास सुनिश्चित होगा। साथ ही उन्होंने कल्याणी नदी समेत शहर की अन्य नदियों और नहरों के सुधार व पुनर्जीवन के लिए विशेष पैकेज की भी मांग रखी।

यह भी पढ़ें 👉  55 साल पुरानी टीवीएस कॉलोनी उजाड़ने की साजिश पर फूटा गुस्सा….

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महापौर की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि रूद्रपुर की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा रूद्रपुर उत्तराखंड का तेजी से विकसित हो रहा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक केंद्र है। यहाँ के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।