उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बाजपुर तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक की मौत, जिलाधिकारी ने दी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – तहसील बाजपुर में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह की मृत्यु की घटना पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को नामित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी कॉलेज में छात्र ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप….

जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह, मूल निवासी तालबपुर (तहसील जसपुर), वर्तमान में काशीपुर स्थित प्रकाश सिटी के मकान नंबर एफ-7 में किराए पर रह रहे थे। उनकी मृत्यु की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरने की कार्यवाही की और राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में पोस्टमार्टम कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….

जिलाधिकारी ने कहा कि मृत्यु के स्पष्ट कारणों की जानकारी के लिए मजिस्ट्रियल जांच आवश्यक है। उन्होंने उपजिलाधिकारी काशीपुर को शीघ्र जांच पूरी कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।