उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – नगर की अनाज मंडी के व्यापारियों ने लंबे अरसे बाद चुनाव जीते किसी नेता का अभिनंदन किया, जिसे महापौर दीपक बाली ने अपना सौभाग्य बताया। व्यापारियों ने कहा कि बहुत समय बाद काशीपुर को ऐसा नेता मिला है, जिसकी कार्यप्रणाली देखकर जनता को विश्वास जगा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में काशीपुर की तस्वीर बदलेगी।

मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे महापौर दीपक बाली का आढ़तियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। व्यापारियों ने कहा कि उनके महापौर बनने से शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी भरोसा हो गया है कि अब समस्याओं का समाधान होगा और काशीपुर बदला हुआ नजर आएगा।

महापौर ने कहा कि व्यापारियों ने जो सम्मान दिया है उसके प्रति वे आभारी रहेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल शिलान्यास नहीं बल्कि लोकार्पण पर विश्वास करती है। मुख्यमंत्री धामी काशीपुर के प्रति विशेष लगाव रखते हैं, और उनके आशीर्वाद से 1850 करोड़ रुपए की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। इन योजनाओं के पूर्ण होते ही बदला हुआ काशीपुर सबके सामने होगा।

उन्होंने साफ कहा कि वह राजनीति में किसी स्वार्थवश नहीं आए, बल्कि जनता की सेवा और शहर को चमकाने के लिए आए हैं। अगर बेहतर काम नहीं कर पाए तो कुर्सी छोड़ देंगे और योग्य व्यक्ति को मौका देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

व्यापारियों ने उन्हें पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा, जिसमें मंडी शुल्क घटाने, दुकानें लीज पर देने, धान की खेती पर लगी रोक हटाने जैसी मांगें शामिल थीं। इस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। वहीं मंडी परिसर की पेयजल, सड़क और शौचालय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद मंडी सचिव योगेश तिवारी को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

व्यापारियों ने करतल ध्वनि से महापौर का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूर्व में चुने गए नेता व्यापारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं रहे, लेकिन दीपक बाली उनकी समस्याओं का समाधान कराने को गंभीर और प्रतिबद्ध नजर आते हैं।

महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से काशीपुर में कई बड़ी योजनाएं शुरू हो रही हैं। इनमें 700 करोड़ की पेयजल योजना, सभी विभागों के कार्यालय एक ही भवन में लाने की योजना, नगर के चौराहों का सौंदर्यीकरण, स्टेडियम का नवीनीकरण, जीजीआईसी का पुनर्निर्माण, अस्पताल का आधुनिकीकरण और 550 करोड़ की ड्रेनेज योजना प्रमुख हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने काशीपुर को काशी की तरह सजाने का जो वादा किया है, उसे पूरा कर दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

स्वागत करने वालों में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, दिवाकर यादव, अशोक पैगिया, संदीप पैगिया, गौरव अग्रवाल, लवीश अरोरा, अंकुर अग्रवाल, प्रकट सिंह, अमरीक सिंह, किशन बत्रा, राजीव अरोरा, नितिन गुप्ता, पंकज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, उमेश कुमार, निखिल सेतिया, प्रिंस अग्रवाल, शानू, सलीम अहमद समेत दर्जनों व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे।
मंडी समिति के सचिव योगेश तिवारी ने कहा कि वे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और अनाज मंडी को सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।