उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

बाबा रिसोर्ट में होगा धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन, बालक-बालिकाएं दिखाएंगे प्रतिभा….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मानपुर रोड स्थित बाबा रिसोर्ट में कल रविवार प्रातः 10 बजे से “श्री राधा रानी–श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता” का भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें काशीपुर के नन्हें-मुन्नें बालक-बालिकाएं अपनी भक्ति और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन नगर के मौहल्ला कानूनगोयान स्थित श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 6 माह से लेकर 16 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्हें चार वर्गों-शिशु वर्ग, कनिष्ठ वर्ग, वरिष्ठ वर्ग एवं समूह वर्ग—में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों में सजे मंच पर अभिनय, नृत्य, भजन या संवाद आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

प्रत्येक प्रस्तुति की अधिकतम समय सीमा 2 मिनट निर्धारित की गई है। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल प्रतिभाओं को भारतीय संस्कृति, श्रीकृष्ण-राधा के आदर्शों और पारंपरिक नाट्य कला की ओर प्रेरित करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीकरण श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभिभावक व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल नंबर 9411195101, 8218419202, 8077216969 पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….