उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

तेंदुए के हमले से दहला गांव, घायल को हायर सेंटर रेफर….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पीरूमदारा क्षेत्र के नया झिरना गांव में देर रात तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में खेत में काम कर रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान तेंदुए ने उसके हाथ-पैर पर गहरे जख्म कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

घायल व्यक्ति को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने और वन्यजीवों की आवाजाही पर नियंत्रण करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे ग्रामीण लगातार भयभीत हैं।