उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

देशभक्ति के रंग में रंगा रुद्रपुर, जिलाधिकारी व सीडीओ ने किया ध्वजारोहण….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट व सिटी क्लब में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने, जबकि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संविधान एवं नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को फूलमाला और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्शन सिंह, वीर नारी बूथा देवी, प्रीत कौर सहित कई परिजनों को सम्मान मिला। जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए गरीब तबके के विकास और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए अधिकारियों को अपने दायित्व निष्पक्षता से निभाने और गरीब जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, क्रॉस कंट्री रेस, व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ओपन पुरुष वर्ग में सौरभ रावत प्रथम, सोलित कुमार द्वितीय, पुष्कर चंद्र तृतीय और महिला वर्ग में अजरा बी पाशा प्रथम रहीं। कार्यक्रम में अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, प्रशासनिक अधिकारी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….