पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा “नशामुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अवैध रूप से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग एवं वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। उक्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत जनासू–खन्दूखाल रोड पर चैकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति अभिषेक,निवासी उफल्डा श्रीनगर को 3.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0- 52/2025, धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत इस वर्ष 2025 में अब तक नशा तस्करों की विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 6 अभियोग पंजीकृत कर 07 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
अभियुक्त का नाम पताः–
अभिषेक (उम्र 24 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी उफल्डा श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ।

बरामद माल
कुल 3.14 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 95,000 रुपए/)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 52/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 रमेश सिंह जयाड़ा, कोतवाली श्रीनगर
2-हेड कानि0 82 ना0पु0 मनोज बमसुवाल, सीआईयू श्रीनगर
3-हेड कानि0 218 ना0पु0 जयप्रकाश खत्री , सीआईयू श्रीनगर
4-हेड कानि0 199 ना0पु0 मनोज कुमार, कोतवाली श्रीनगर
5-हेड कानि0 229 ना0पु0 संजय कुमार कोतवाली श्रीनगर
6-कानि0 377 ना0पु0 मुकेश आर्य, सीआईयू श्रीनगर
7-कानि0 09 ना0पु0 शोएब, सीआईयू श्रीनगर
8. आरक्षी हरीश सीआईयू कोटद्वार