उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

उधम सिंह नगर में लाइनमैन हरीश जोशी की करंट से दर्दनाक मौत….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर उधम सिंह नगर से इस वक्त की बड़ी खबर विद्युत विभाग का लाइनमैन हरीश जोशी की  लाइन पर काम करते वक्त करंट लगे से हुई दर्दनाक मौत मौके पर क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान ने भीड़ को समझने का किया प्रयास एस एस आई जावेद मलिक ने बा मुश्किल भीड़ को समझा बूझकर मामले को शांत किया उधर एसडीओ सद्दाम हुसैन ने उच्च अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए बताया की विद्युत लाइन में खराबी आने की वजह से लाइनमैन हरीश जोशी शटडाउन कर कर 19:55 पर शटडाउन कराया और लाइन का फ्यूज सही करने के बाद 20:00 बजे लाइन सच्चर रूप से चालू करने की बात कही बताया जा रहा है की लाइन में कहीं पर  अर्थिंग आने की वजह से लाइनमैन हरीश जोशी को करंट  लगे की घटना घटित हुई है

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: एआई-जनित वीडियो में मोदी का वोट आग्रह पूर्व विधायक ने कार्रवाई की मांग की….

इस विषय में जब हमने अधिशासी अभियंता जीएस काकि से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की लाइनमैन द्वारा शटडाउन कराया गया और वह अपना काम कर रहे थे तभी अर्थ लगने के कारण यह घटना घटित हुई है और हम इसकी जांच उच्च स्तरीय कर रहे हैं और हमारे द्वारा जो भी सहायता की जाएगी वह हर संभव पीड़ित के परिवार को हमारी तरफ से और सरकार की तरफ से करने का प्रयास करेंगे अधिशासी अभियंता जीएस कार्की का कहना है कि वह हमारे स्टाफ एवं पुराने लाइनमैन थे और जानकार थे जिसकी वजह से हमें काफी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई हम नहीं कर पाएंगे लेकिन जितना संभव होगा हम अपनी तरफ से उनके परिवार को संभव मदद पहुंचाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  महापौर दीपक बाली ने त्रिस्तरीय पंचायत विजेताओं का नगर निगम कार्यालय में भव्य स्वागत किया….