उत्तराखण्ड क्राइम सितारगंज

सिंचाई के झगड़े ने ली जान, सैंजनी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंजसितारगंज क्षेत्र के सैंजनी गांव में सोमवार को खेत में पानी लगाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। कहासुनी के बीच सुरजीत सिंह नामक युवक को क्षेत्र के अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज और हत्या की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और दर्जनों ग्रामीण सरकारी अस्पताल में एकत्र हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा मोर्चरी भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….