उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

पुलिस ने लगभग 1 किलो अवैध चरस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(अब्दुल मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के द्वारा जिला स्तर पर बढते नशे की रोकथाम इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य करते हुये  बीते रोज उ0नि० द्वारा पुलिस टीम सहित मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश ) से चरस बेचने आये अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम अक्का पाण्डे भोजपुर मुढ़ापाण्डे जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम और नगर आयुक्त की संयुक्त छापेमारी में मिली जहरीली रसना फैक्ट्री, भारी मात्रा में हानिकारक केमिकल जब्त….

 

998 ग्राम अवैध चरस के साथ मानपुर रोड़ बिजली हाईडिल के पास से गिरफतार किया गया। के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उ0नि0 कपिल कम्बोज की फई बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 596/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उपार्जन व विपणन पर संगोष्ठी, बहुगुणा जयंती पर दी श्रद्धांजलि.... 

 

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अवैध चरस की बरामदगी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पांच हजार रूपये (5,000/) रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी । भविष्य में उच्चाधिकारी गणों के आदेश से नशे के विरूद्ध अभियान चलता रहेंगा ।