उत्तराखण्ड क्राइम पौड़ी

आदतन अपराधियों पर नये साल पर भी शुरू हो गया पौड़ी पुलिस का नकेल कसने का दौर……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अकुश लगाने हेतु,आदतन अपराधियों की निगरानी करने और भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

 

इसी क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा 03 आदतन अपराधियों 1. उत्तम सिहं, 2. प्रदीप 3. दिनेश पन्त,जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं और जिनके विरूद्ध जनपद में कई अपराधिक मामले दर्ज है, के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोप पत्र को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया गया है। पौड़ी पुलिस का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदतन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

नाम पता अभियुक्त

1.उत्तम सिहं (उम्र- 42 वर्ष) पुत्र उम्मेद सिहं, निवासी- झण्डीचौड़, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

1.मु0अ0सं0 02/2025 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 बनाम उत्तम सिंह

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0-88/24, धारा-60 आबकारी अधि0,
  2. मु0अ0स0-55/24, धारा- 110 G (Crpc),
  3. मु0अ0स0-286/22 धारा- 60 आबकारी अधि0 ,
  4. मु0अ0स0-27/22,धारा-60 आबकारी अधि0 ,
  5. मु0अ0स0-315/22 ,धारा-60 आबकारी अधि0

नाम पता अभियुक्त

2.प्रदीप (उम्र-34 वर्ष) पुत्र स्व0 शंकर सिहं, निवासी- लोकमणिपुर, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

पंजीकृत अभियोग

1.मु0अ0सं0 03/2025 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 बनाम प्रदीप

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0-35/24, धारा-60 आबकारी अधि0 ,
  2. मु0अ0स0-08/2024, धारा 60 आबकारी अधि0 ,
  3. मु0अ0स0-157/22, धारा-60 आबकारी अधि0

नाम पता अभियुक्त

3.दिनेश पन्त (उम्र-45 वर्ष) पुत्र भोला दत्त पन्त, निवासी-शिवराजपुर, कोटद्वार,  जिला पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

1.मु0अ0सं0 04/2025 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 बनाम दिनेश पंत

आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0स0-165/23, धारा-60 आबकारी अधि0 ,

2.मु0अ0स0-38/2024, धारा-60 आबकरी अधि0