उत्तराखण्ड क्राइम रामनगर

सोशल मीडिया परहथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, पुलिस ने दबोचे छह आरोपी……

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके इरादों पर पानी फेर दिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के उस सघन अभियान का हिस्सा है, जो क्षेत्र में भय और दबंगई का माहौल बनाने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है। पुलिस ने इन युवकों के पास से छह अवैध तमंचे और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, जिले में अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र, और क्षेत्राधिकारी रामनगर, भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 6-7 दिसंबर की रात को सघन चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……