उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में आये छह वारंटी….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(अब्दुल मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय के आदेश से चलाये जा रहें वारण्टियों की गिरफतारी के अभियान के तहत थाना काशीपुर में चौकी कटोराताल तथा हल्का नम्बर एक प्रतापपुर पुलिस के द्वारा 06 नफर वारण्टियों को गिरफतार किया गया, जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से भिन्न भिन्न धाराओं में वारण्ट जारी किये थे।

गिरफतार शुदा अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

1. मु० वली पुत्र  स्व० भूरे निवासी दुर्गा कालौनी गिरीताल थाना काशीपुर उधमसिंह नगर फौजवाद संख्या 206 / 2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

2- इदरीस पुत्र  खुर्शीद निवासी काजीबाग थाना काशीपुर कैस नम्बर 8272 / 20 धारा 138 एनआईएक्ट ।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

3- अजय अरोड़ा पुत्र स्वo विनोद अरोड़ा निवासी मौ० कानूनगोयान थाना काशीपुर फौजवाद संख्या 2183 / 2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

 

4- आदेश नाथ पुत्र स्वo सुरेन्द्र नाथ निवासी काली मन्दिर रोड रजवाड़ा
• काशीपुर एफआईआर नम्बर 105 / 15 धारा 323/325/504/506 भादवि ।
5- प्रभात भटनागर पुत्र  मुन्नालाल भटनागर निवासी मौ० पक्काकोर्ट थाना काशीपुर धारा 138 एनआईएक्ट ।
6- जसविन्दर सिंह पुत्र  जीत सिंह निवासी रमपुरा थाना काशीपुर फौजवाद संख्या 14 / 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम |

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….