उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया…….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने  विकास खण्ड जसपुर की ग्राम पंचायत गढीनेगी, मेघावाला, भरतपुर एवं विकास खण्ड काशीपुर की ग्राम पंचायत पैगा व सीतारामपुर का भ्रमण कर ग्रोथ सेन्टरों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया मेघावाला मिल्क ग्रोथ सेन्टर में प्राप्त हो रहे दुग्ध की मात्रा से असंतुष्ट दिखे सीडीओ ने  खण्ड विकास अधिकारी जसपुर को निर्देश दिये

 

कि मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में अधिक से अधिक दुग्ध की आपूर्ति हेतु स्थानीय दुधारू पशु पालकों वार्ता करें व उचित मार्गदर्शन करते हुए उन्हें यूनिट में दुग्ध आपूर्ति हेतु प्रेरित करें तांकि स्थापित मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में अधिक से अधिक मात्रा में दुग्ध की आपूर्ति हो सके एवं स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका में वृद्धि हो सके। उन्होंने ग्राम पंचायत भरतपुर में हैण्डलूम ग्रोथ सेन्टर वर्तमान तक भी संचालित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  खण्ड विकास अधिकारी जसपुर को निर्देश दिये गये कि उक्त ग्रोथ सेन्टर को 10 दिन  के समयान्तर्गत प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

उन्होंने विकास खण्ड काशीपुर की ग्राम पंचायत पैगा में मत्स्य ग्रोथ सेन्टर की मशीनें सुचारू रूप से क्रियाशील न होने के कारण सहायक निदेशक मत्स्य को उक्त ग्रोथ सेन्टर का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर ग्रोथ में स्थापित समस्त मशीनों को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड काशीपुर की ग्राम पंचायत सीतारामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कलस्टर के रूप में विकसित की जा रही

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

आवासीय कालोनी में निर्माणाधीन आवासों की प्रगति में सुधार लाने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाने एवं विकसित हो रही आवासीय परिसर में अन्य अवस्थापना सम्बन्धी समस्त सुविधाएँ मुहैया कराने एवं समस्त परिवारों को व्यक्तिगत एवं सामुहिक शौचालय की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….