उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

राजभवन नैनीताल में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का जोरदार स्वागत….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र वादियों में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हुआ। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजभवन नैनीताल पहुँचे, जहाँ पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में घरेलू हिंसा की दर्दनाक घटना शक में पति ने पत्नी पर ईंटों से किया हमला, हालत नाजुक….

राजभवन पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव रीना जोशी, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, परिसहाय अमित श्रीवास्तव तथा मेजर सुमित कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर काठगोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई स्मैक तस्कर गिरफ्तार….

राज्यपाल ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का उत्तराखंड की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके आगमन से प्रदेशवासियों को गौरव की अनुभूति हुई है। इससे पूर्व रामनाथ कोविंद ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत विश्व प्रसिद्ध श्री नीम करोली बाबा कैंची धाम के दर्शन किए और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूर्व राष्ट्रपति के भ्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस नेता के खिलाफ कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग,कहा ये घृणित मानसिकता….