जसपुर – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह चौहान के जसपुर स्थित कैंप कार्यालय में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने शिरकत की। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रही। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि विनय रोहेला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इसके बाद माननीय विनय रोहेला अपने समर्थकों के साथ जसपुर की सामाजिक समदर्शी संस्था द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए, जहां आधा दर्जन नवदम्पतियों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया, वहीं मंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों के तहत विनय रोहेला ने नगर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान में भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि नशाखोरों के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाए। इस अवसर पर नगर के सामाजिक संगठन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इसके पश्चात मंत्री विनय रोहेला ने जसपुर-भूतपुरी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा नव निर्मित क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया तथा जसपुर नगर स्थित अंबेडकर स्थल का भी निरीक्षण कर नगर पालिका प्रशासन को पार्क के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। इसके बाद जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैतवाला में ढेला नदी से किसानों की भूमि कटाव की समस्या को लेकर काशीपुर तहसीलदार, सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर ही तटबंध निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
अंत में मंत्री विनय रोहेला ने काशीपुर मेयर दीपक वाली के साथ रैन बसेरों का निरीक्षण कर कंबल वितरण व्यवस्था का जायजा लिया तथा सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों से सर्दी के मौसम में दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

