उत्तराखण्ड क्राइम पौड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में फरार वारण्टियों की धर पकड़ लगातार है जारी……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग: हरक सिंह ने हरीश रावत पर लगाए गंभीर आरोप….

 

जिसके क्रम में-कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद सं0-277/2019, धारा 138  NI Act  से सम्बंधित वारण्टी संजीव रावत एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद सं0- 1201/2021, धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित वारण्टी विकास कुमार को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दरोगा हीरालाल पर गंभीर आरोप: शहीद परिवार, पूर्व सैनिक और दलित समाज के लोग बोले—बिंदुखत्ता में फैला रखा है आतंक….

 

अभियुक्तों का नाम पताः-संजीव रावत पुत्र श्री जगत सिंह रावत, निवासी द्वारा निकट डिग्री कॉलेज रोड शिवपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।विकास कुमार पुत्र पूर्ण सिंह, निवासी सिताबपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी  गढ़वाल।