उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर पुलिस का नशे के विरुद्ध एक और बड़ा प्रहार…

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रम्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। नशे के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस सख़्त मोड में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश….

 

टीम द्वारा कल दिनांक 12/11/22 को चैकिंग के दौरान करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास से अभियुक्त अमित नागपल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नम्बर 09 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर को मय मोटर साइकिल के 2 किग्रा 78 ग्राम चरस व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया अभि० अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसने पूछताछ मे विगत काफी समय से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चरस बेचने की बात कबूली।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सितारगंज में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम….

 

बरामदगी के आधार पर थाना केलाखेड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO-161/2022 U/S 8/20/60NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने कहा की नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।