उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस आयोजन के लिए मेरा भारत पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसमें आयु अथवा संख्या की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया भूमि पूजन….

मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित होगा।
पहले चरण में 31 अक्टूबर को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एकता मार्च निकाले जाएंगे।
दूसरे चरण में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक राज्य के सभी 13 जिलों में लगभग 8 से 10 किलोमीटर लंबी पैदल यात्राएं आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  तेजी से पिघलते ग्लेशियर और बढ़ती आइसटोपी उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए बढ़ता खतरा….

तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण चरण में 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक गुजरात के नडियाड से स्टैचू ऑफ यूनिटी (नर्मदा जिला) तक 152 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पहले दो चरणों से चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे।

रेखा आर्य ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना को सशक्त करना है। उन्होंने प्रदेशवासियों से बड़ी संख्या में भागीदारी करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  शक्ति फार्म में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, ₹2 लाख की अवैध सागौन लकड़ी बरामद….

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, और मेरा युवा भारत की उपनिदेशक मोनिका नामदार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।