उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रतिभाग कर सकते हैं प्रशिक्षणार्थी….

ख़बर शेयर करें -

‘‘ प्रातः 07 बजे कण्डोलिया पार्क से खिर्सू और खिर्सू से वापस कण्डोलिया पार्क तक होगी माउंटेन बाइकिंग‘‘…..

पौड़ी- विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर, 2023 के उपलक्ष में प्रातः 07 बजे कण्डोलिया पार्क पौड़ी से खिर्सू तक और खिर्सू से कण्डोलिया पार्क तक माउण्टेन बाईकिंग का आयोजन किया जायेगा, प्रशिक्षाणार्थी ‘पहले आओ-पहले पाओ‘ के आधार पर प्रतिभाग कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

पर्यटन विभाग के सौजन्य से ” Tourism And Green Investment ”  की थीम पर आधारित आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान की सहमति और निर्देशन के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……